गोदौलिया और गिरजाघर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीड़भाड़ और यातायात अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडीसीपी अंशुमान मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। जंगमबाड़ी मंडी, जहां बड़ी संख्या में फर्नीचर व्यवसाय संचालित होता है,
वहां टेम्पो, मालवाहक और चारपहिया वाहनों के अवैध व अनियंत्रित रूप से खड़े होने के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती है। स्थानीय लोगों, खरीदारों और व्यापारियों को लगातार हो रही इस परेशानी को देखते हुए अधिकारी ने हालात का जायजा लेने के बाद व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की।बैठक में व्यापारिक वाहन और मालवाहक गाड़ियों के लिए निर्धारित समय तय करने, वाहनों को नियंत्रित संख्या में खड़ा करने और व्यापारियों की निजी गाड़ियों से उत्पन्न जाम को कम करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
कुछ समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी व्यापारियों पर भी छोड़ी गई, ताकि क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे और सभी ने मिलकर इस समस्या से जल्द राहत दिलाने के लिए सहयोग करने की बात कही।
Tags
Trending

.jpeg)
